Bhopal News: हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत 

Share

Bhopal News: गलती से केस डायरी दूसरे थाने भेजी, अब जांच के बाद दर्ज हुआ नए सिरे से मामला

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। अलग-अलग दो हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी और गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। अवधपुरी इलाके में हुई मौत की केस डायरी पहले गोविंदपुरा थाने भेज दी गई थी। लेकिन, जांच हुई तो पता चला कि घटना दूसरे थाना क्षेत्र में हुई थी। इसलिए अब नए सिरे से केस डायरी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बिजली सुधारने का करता था काम

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 13 सितंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे मर्ग 22/22 दर्ज किया गया। सूचना हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डाॅक्टर गौर ने दी थी। शव की पहचान 28 वर्षीय एकनाथ गायकवाड़ (Eknath Gaikwad) के रूप में हुई। वह गोविंदपुरा स्थित अन्ना नगर में रहता था। एकनाथ गायकवाड़ का अवधपुरी में फार्म हाउस है। उसने 2 सितंबर को आग लगाई थी। जिसकी इलाज के दौरान 6 सितंबर को मौत हो गई थी। यह मौत का मामला डाॅक्टरों ने गोविंदपुरा थाने में दर्ज करा दिया था। अब पता चला कि घटनास्थल अवधपुरी का है तो केस डायरी शिफ्ट की गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। इसी तरह गौतम नगर पुलिस पुलिस मर्ग 28/22 दर्ज किया है। पुलिस को सूचना हमीदिया अस्पताल से डाॅक्टर चौकसे ने दी थी। शव की पहचान मनोज मैथिल पिता बाबूलाल मैथिल उम्र 40 साल के रूप में हुई। वह शारदा नगर में रहता था। वह बिजली सुधारने का काम करता था। घटना के वक्त वह बिजली सुधारने पोल पर चढ़ा था। तभी मनोज मैथिल (Manoj Methil) को जोरदार करंट लगा। जिससे उसकी मौत हो गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: डीजीपी से मिले प्रशिक्षु आईपीएस
Don`t copy text!