MP Police Gossip: इंतजार के बाद आईजी को जब मिले दर्शन

Share

दफ्तर को छोड़कर सड़क में की गई खातिरदारी के महकमे में ऐसे चल रहे हैं किस्से

Madhya Pradesh Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बात मध्य प्रदेश के एक ऐसे जिले की है जहां के एक नेता पहले पूर्व गृहमंत्री हुआ करते थे। उनके इलाके में एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक (Bhopal Crime News In Hindi) था। लेकिन, इस कार्यक्रम में रेंज के एक आईजी सड़क पर काफी देर तक अध्यक्ष का इंतजार करते रहे। जब वे आए तो उन्होंने खातिरदारी में कोई कसर नहीं रखी। अध्यक्ष अफसर के इस व्यवहार से संकोच (MP Police Gossip) कर रहे थे। उन्हें भय सता रहा था कि कही से ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तो अधिकारी का कुछ नहीं उनका बहुत कुछ बिगड़ जाएगा।

टिक टॉक वाली टीआई

प्रदेश के एक जिले में महिला अफसर काम की बजाय टिक टॉक वाली टीआई (Tik Tok Wale TI Sahab) के रुप में ज्यादा पहचानी जाती है। उनकी कामयाबी के कोई किस्से कभी चर्चा में आए नहीं। आ भी नहीं सकते क्योंकि उनको ड्यूटी हमेशा सड़क पर ही करना पड़ती है। इस ड्यूटी के दौरान उनके कई वीडियो टिक टॉक पर बने और वह वायरल हुए। कुछ वीडियो में तो वह सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की एफआईआर तो किसी में वह अपना डंडा दिखाकर चर्चा बटोरती रही। उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से अफसर थाने में भेजने से बचते हैं। भेजने की बात भी की जाती है तो थाने के प्रभारी नाम सुनकर उनसे किनारा कर लेते हैं।

विधायक ने टीआई का कराया तबादला

यह थाना प्रभारी काफी सुर्खियों में रहे हैं। यह थाना प्रभारी इंदौर (Indore Police News) से चलते—चलते राजधानी में दाखिल हुए। शहर में प्रवेश से पहले उन्होंने कई तरह के राजनीतिक गुणा—भाग जमाना शुरु कर दिए थे। इसका फायदा उन्हें अब मिलना शुरु हो गया है। दरअसल,एक विधायक अपने इलाके की टीआई की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे। इसलिए विधायक ने एक्सचेंज आफर किया और टीआई को अपने इलाके से उनको उसी थाने पहुंचा दिया जहां से वे आए थे। इस थाने की रोचक बात यह है कि नाम समान अच्छर मात्रा से शुरु होता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लिव इन में रह रहे युवक ने फांसी लगाई
रेत का खेल

पिछले दिनों सरकार ने रेत खदानों को लेकर फैसला लिया। इस फैसले की वजह से पुरानी कंपनी को काम दिया जाने लगा। कंपनी ने काम शुरु करने से पहले अपनी बाधाएं बता दी। इन बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उन अफसरों को जिले से हटाकर पीएचक्यू पहुंचा दिया गया। दरअसल, यह अफसर रेत का खेल बिगाड़ने में काफी माहिर थे। इस जुगाड़ वाली बात के बीच बिगाड़ कैसे रह सकता है। यह अफसर जब बात करते हैं तो लगता ही नहीं है कि वे पुलिस के अफसर है।

मंत्री का राजा प्रेम

सरकार के एक मंत्री का राजा प्रेम पीएचक्यू के गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजा के इलाके से जो भी उनके दरबार में आता है तो उसकी सुनवाई गंभीरता से की जाती है। पिछले दिनों राजा के ही इलाके से मंत्री के दरबार में एक मामले का आरोपी पहुंच गया। उसने बताया कि उसको झूठा फंसाया गया है। फिर क्या मंत्री महोदय ने बिना देर किए आवेदन पर टीप लिख दिया। लेकिन, किसी ने मंत्री को यह नहीं बताया कि जिस व्यक्ति ने आवेदन दिया है उस पर हत्या के आरोप लगे हैं।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal crime : मोदी सरकार बनने पर आया इतना गुस्सा कि खबर सुनाने वाले की कर दी पिटाई
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!