Bhopal Suicide Case: लड़के से बातचीत के लिए नाबालिग ने जान दी

Share

मां टोकती थी इसलिए उठाया ऐसा जानलेवा कदम

Gandhi Nagar Thane Ka Mamla
मृतिका राधिका पटेल

भोपाल। नाबालिग एक ऐसी बात के लिए फंदे पर झूल गई (Bhopal Suicide Case) जो उसके लिए फायदेमंद थी। लेकिन, उसको यह समझाईश उसके जीवन के लिए बाधा लगती थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

गांधी नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 10 जून की रात साढ़े आठ बजे की है। पुलिस को यह जानकारी हमीदिया अस्पताल से मिली थी। घटना गोदरमउ स्थित बीडीए कॉलोनी की है। यहां रहने वाली राधिका पटेल पिता विजय पटेल उम्र 14 साल की मौत (Radhika Patel Suicide Case) हो गई थी। उसको परिजन फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में कई चौका देने वाले तथ्य मालूम हुए है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।

घर से कई बार भागी

पुलिस ने बताया राधिका के माता—पिता की नहीं बनती थी। इसलिए दोनों अलग—अलग रहते थे। मां यहां जेठ के साथ रहती थी। राधिका आशाराम गुरुकुल (Aasharam Gurukul Aashram Ki Chhatra Ka Mamla) में भी पढ़ती थी। राधिका घर के नजदीक रहने वाले एक लड़के (Boy Friend Se Baatchit) से ज्यादा बातचीत करती थी। इस बात को लेकर उसकी मां नाराजगी जताती थी। इसी बात को लेकर वह घर से कई बार भाग चुकी थी। कुछ दिन पहले लड़के से बात करने को लेकर उसकी मां ने बेटी को फटकार दिया (Maa Ki Daant Se Dukhi Fansi Lagai) था। पुलिस ने संभावना जताई है कि इसी कारण आवेश में राधिका पटेल ने खुदकुशी (Radhika Patel Hanging Case) की है।

यह भी पढ़ें:   साले की शादी और पत्नी की धमकी में फंसा कांस्टेबल, आवेदन वायरल
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!