Bhopal Crime: पेट में चाकू घोंपा, हत्या के प्रयास की बढ़ सकती है धारा

Share

पुलिस के अधिकारियों ने डॉक्टरों से मांगी राय, दो दिन पहले हुआ था मामूली बात पर विवाद

Bhopal Attempt To Murder
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पेट में चाकू लगने से गंभीर रुप से जख्मी एक युवक की हालत नाजुक है। उसकी हालत को देखने के बाद पुलिस ने डॉक्टरों से राय मांगी है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी (Madhya Pradesh Attempt To Murder) भोपाल का है। इस मामले में पुलिस ने धारदार हथियार से लहुलूहान (Bhopal Attack Case) करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

निशातपुरा थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना मुरली नगर में 9 मई की शाम 6 बजे हुई थी। पुलिस ने उसी रात लगभग 10 बजे प्रकरण दर्ज कर लिया था। इस हमले में तीन लोग जख्मी है जिसमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है। मामले की जांच कर रहे एएसआई राम प्रसाद भारतीय (ASI Ram Prasad Bharti) ने बताया कि शाहवर बिलाल (Shahwar Billal) कॉलोनी में रहता है। वह मुरली नगर में फुप्पी शमीना के यहां आया हुआ था।

वह आरोपी माजिद के घर के बाहर बैठा हुआ था। माजिद ने शाहवर से कहा कि वह जहां से आया वहां चले जाए। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद माजिद घर के भीतर से छुरी निकाल लाया। उसने शाहवर को छुरी मारी तो बीच बचाव करने अमन और एक अन्य आ गया। इन दोनों को भी चाकू का वार लगा। लेकिन, गंभीर वार शाहवर के पेट में लगा। पुलिस ने इस मामले में भतीजे नवाब की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। शाहवर की हालत को देखने के बाद निशातपुरा पुलिस ने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों से उसकी सेहत को देखते हुए रिपोर्ट मांगी है। ताकि धारा में आगे—पीछे किया जा सके। शाहवर का अभी एक आपरेशन होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: आठ साल में छह लोगों को बेचा एक ही प्लॉट

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!