Bhopal News: दुर्गोत्सव के दौरान चार साल पहले झांकी पंडाल में हुई थी पहचान, चैन्नई की होटल में भी की थी ज्यादती

भोपाल। होटल में ले जाकर एक युवती से बलात्कार किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके की है। हबीबगंज स्थित होटल में ले जाकर एक युवती से बलात्कार किया गया। पीड़िता से आरोपी की चार साल पहले पहचान हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती फिर प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों ने रिश्ते को नाम देने के लिए शादी करने पर सहमति भी दे दी थी। अब आरोपी अपने उन वादों से मुकर गया तो मामला पुलिस थाने में पहुंचा था।
सिल्करूट पैलेस होटल में की ज्यादती
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 25 साल है। वह भोपाल में रहती है और पढ़ाई करती है। उसकी 2021 में हबीबगंज स्थित बिट्टन मार्केट (Bittan Market) में लगी दुर्गोत्सव पंडाल में आरोपी अमित पासवान (Amit Paswan) से पहचान हुई थी। इसके बाद अमित पासवान से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच मेल—मुलाकातें होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देखकर सिल्करूट पैलेस होटल (Silkroot Palace Hotel) में ले जाकर ज्यादती की। इसके बाद आरोपी भोपाल छोड़कर चैन्नई (Chennai) में रहने चला गया। वहां भी उसने मुलाकात के बहाने उसे बुलाया। यहां चैन्नई के होटल में आरोपी ने उसे ठहराया। इस होटल में भी पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद आरोपी दिल्ली (Delhi) आकर जॉब करने लगा। पीड़िता फरवरी, 2025 में दिल्ली मुलाकात करने पहुंची तो वह शादी करने से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने कई अफसरों से मुलाकातें करके इस संबंध में शिकायत की थी। जिसमें 12 मार्च को पुलिस ने प्रकरण 136/25 दर्ज कर लिया। पुलिस थाने में महिला अधिकारी न होने के कारण शाहपुरा (Shahpura) थाने से एसआई मोना जादौन (SI Mona Jadaun) को बुलाया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।