Fraud Admission Racket: रुस से एमबीबीएस कराने के नाम पर 30 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा

Share

Fraud Admission Racket: एडमिशन की रकम लेकर कॉलेज में जमा नहीं कराई, दिल्ली में स्थित प्लेसमेंट कंपनी के दो अधिकारियों पर दर्ज हुआ जालसाजी का मुकदमा

Bhopal Cheating News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। रुस में एमबीबीएस कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। इस मामले की जांच भोपाल (Fraud Admission Racket) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही थी। घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत की गई थी। पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पीड़ित परिवार ने 30 लाख रुपए दिए थे। यह रकम रुस के मेडिकल कॉलेज में जमा किया जाना था। लेकिन उन्होंने ऐसा करने की बजाय उसे हड़प लिया।

यह है वह आरोपी जिनकी गिरफ्तारी होना बाकी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस ने बताया कि डीआरएम कॉलोनी (DRM Colony) के पास मंदिर में रहने वाले राज बहादुर द्विवेदी (Raj Bahadur Diwedi) पिता उदित नारायण द्विवेदी उम्र 50 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। वे छोला मंदिर (Chhola Mandir)  में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी भी है। राज बहादुर द्विवेदी की बेटी भावना द्यिवेदी (Bhawna Diwedi) को एमबीबीएस (MBBS) करना था। जिसके लिए उन्होंने रिश्तेदारों से बातचीत की थी। इस दौरान एक परिचित ने बताया कि दिल्ली (Delhi) में स्थित एक प्लेसमेंट कंपनी है जो रुस (Russia) में दाखिला कराती है। उन्होंने मोहम्मद नदीम खान (Mohammed Nadim Khan) और इरफान खान (Irfan Khan) से संपर्क किया। आरोपियों ने ऐसा करने के लिए 30 लाख रुपए में करार किया। इसमें उनका कमीशन भी शामिल था। आरोपियों ने कहा कि इस रकम को वे मेडिकल कॉलेज में भी जमा करा देंगे। जब भावना द्विवेदी 2019 में रुस पहुंची तो पता चला कि आरोपियों ने रकम वहां कॉलेज में जमा ही नहीं की है। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने 10 लाख 52 हजार रुपए किस्त में वापस लौटा दिए। लेकिन, 19 लाख 48 हजार रुपए नहीं लौटाने पर विवाद चल रहा था। आरोपी रूस में कॉलेज प्रबंधन के जरिए पीड़ित परिवार को उनकी बेटी का कैरियर बिगाड़ने की भी धमकी दे रहा था। इसलिए तंग आकर पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली में टीम जल्द रवाना होगी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 646/24 दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पुलिस ने 27 नवंबर को दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fraud Admission Racket
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक की ट्रेन से कटने से हुई मौत
Don`t copy text!