Bhopal News: सड़क दुर्घटना में मौत के एक महीने बाद एफआईआर

Share

Bhopal News: हादसे में मरने वाले युवक के भाई और पिता भी हुए थे जख्मी

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। हादसा बाइक की टक्कर से हुआ था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसमें दूसरी बाइक पर सवार पिता और उसके दो पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान एक बेटे की मौत हो गई थी। जिसकी जांच अब पुलिस पूरी कर सकी है।

नरेला पेट्रोल पंप के पास हुई थी दुर्घटना

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 22 अप्रैल को नरेला पेट्रोल पंप (Narela Petrol Pump) के पास हुई थी। हादसे में रघुवीर पंथी (Raghuveer Panthi) पिता ज्ञान सिंह पंथी उम्र 35 साल की मौत हो गई थी। वह ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अरवलिया में रहता था। वह घटना वाले दिन बाइक (Bike) पर पिता ज्ञान सिंह पंथी (Gyan Singh Panthi) और भाई सीताराम पंथी (Seetaram Panthi) के साथ बैरसिया जा रहा था। बाइक को रघुवीर पंथी ही चला रहा था। दुर्घटना के बाद उसका लांबाखेड़ा स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) में 24 अप्रैल तक इलाज भी चला था। यहां से उसे हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया था। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में इलाज के दौरान रघुवीर पंथी की 27 अप्रैल को मौत हो गई थी। जिस पर बैरसिया पुलिस मर्ग 30/25 कायम कर मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच में पता चला कि जिस दिन दुर्घटना हुई उस दिन बाइक एमपी—04—जेडयू—8105 के चालक ने टक्कर मार दी थी। वह भी हादसे में जख्मी हुआ था। बैरसिया थाना पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 251/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीएचक्यू कर्मचारी के मकान में चोरी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!