Bhopal News: पहले दिन थाने से भगााया

Share

Bhopal News: अगले दिन जब गर्भवती महिला को पेट पर पैर मारा तो पुलिस को जिम्मेदारियों की सुध आई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जरा सी चूक कई बार पुलिस महकमे के लिए भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के परवलिया सड़क इलाके का है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में दो परिवारों के बीच कहासुनी हो गई। उसी दिन परिवार थाने पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने ज्ञान की पाठशाला लगाई और उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद अगले दिन एक गुट ने गर्भवती महिला के पेट पर पैर मारकर उसे जख्मी कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज कर अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास किया।

इन लोगों के बीच हुआ था विवाद

परवलिया सड़क ​(Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना रसूलिया पठार गांव में 14 जून की दोपहर साढ़े तीन बजे हुई थी। पहले पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत पूजा सेन (Pooja Sen) पति सुमित सेन उम्र 22 साल ने दर्ज कराई। पूजा सेन का पड़ोसी वृद्धा आजाद रानी (Azad Rani) से विवाद हो गया। दोनों के बीच हुई कहासुनी में वृद्धा ने ईट उठाकर उसके सिर पर मार दी। उसे बचाने पति सुमित सेन (Sumit sen) , मां सरोज बाई सेन (Saroj Bai Sen) आए तो वह उनसे भी झूम गईं। इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से कमल कुशवाहा (Kamal Kushwah) पिता राम प्रसाद कुशवाह उम्र 25 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। उसने बताया कि मां के साथ कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर बहू डॉली कुशवाहा (Dolly Kushwah) बचाने पहुंची तो सुमित सेन ने उसको धक्का दे दिया। जबकि उसके पत्नी पूजा सेन ने उसके पेट में पैर मार दिया। डॉली कुशवाह को आठ महीने का गर्भ भी है। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने आरोपी पति—पत्नी के खिलाफ प्रकरण 147—148/25 दर्ज कर लिया है

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime : प्रेमिका से मुलाकात करने पहुंचा शातिर लुटेरा दबोचा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!