Bhopal News: नौकरी से निकालने पर दो कर्मचारियों ने पिया फिनायल

Share

Bhopal News: मैन पॉवर का ठेका लेने वाली कंपनी सिक्योरिटी गारंटी के रुप में मांग रही थी पैसा, साई स्पोर्टस अकादमी के भीतर हुई थी घटना, सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो

Bhopal News
टीसीआई

भोपाल। नौकरी से निकालने पर दो कर्मचारियों ने फिनायल पी लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। साईं स्पोर्टस अकादमी में आउटसोर्स कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले जाने से नाराज होकर फिनायल पी लिया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुए। जिसके बाद सक्रिय हुई रातीबड़ थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इसी अकादमी के एक खिलाड़ी ने भी पूर्व में जहर खाकर जान दे दी थी।

यह है पूरा घटनाक्रम

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 10 मार्च की दोपहर में हुई थी। जिन्होंने फिनायल पिया उनमें एक महिला भी शामिल है। साईं अकादमी (Sai Sports Academy) में आउटसोर्स पर कार्यरत पांच कर्मचारियों को कंपनी ने अचानक नौकरी से निकाल दिया था। जिनके खिलाफ कंपनी ने कार्रवाई की उनमें राजू लोहट (Raju Lohat) , उसकी पत्नी नीतू लोहट (Neetu Lohat) , सुरेश फकीरा (Suresh Fakira) , प्रदीप और गणेशराम थे। सभी साई स्पोर्टस अकादमी में सफाई कर्मचारी का काम करते थे। ऐसा करने से पूर्व कंपनी ने उन्हें न तो कोई चेतावनी पत्र दिया था और पहले से बताया था। इस बात से दुखी होकर नीतू लोहट और सुरेश फकीरा ने बाथरूम में जाकर वहां रखी फिनाइल (Phenyl) पी ली। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें दूसरे कर्मचारियों की मदद से जेपी अस्पताल (JP Hospital) में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद अकादमी में भारी हंगामा भी हो गया। इस संबंध में फिनाइल पीने वाली महिला कर्मचारी के पति का आरोप है कि दोनों बीते 18 साल से बतौर कर्मचारी काम कर रहे थे। तीन माह पहले वहां का ठेका लेने वाली नई कंपनी का व्यक्ति बताते हुए कहा था कि अगर आगे भी काम करना है तो सभी कर्मचारियों को 25-25 हजार रुपए देने होंगे। इस तरह से उनकी तरफ से 22 कर्मचारियों से कुल 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। इस बात की शिकायत अकादमी के अफसरों से भी की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद 10 मार्च की सुबह अचानक से नौकरी से निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर की मौत, ठेकेदार पर केस दर्ज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!