Bhopal Dowry News: पटना में रहने वाले सास—ससुर और पति पर एफआईआर

Share

Bhopal Dowry News: दहेज में मांगते थे 20 लाख रुपए

Bhopal Dowry Case
सांकेति​क चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना (Bhopal Dowry News) समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी पति समेत तीन लोग है। यह लोग बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं। पीड़िता का मायका भोपाल (Bhopal Crime Against Woman) में ही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी होना बाकी है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के पूर्व महापौर जिस दल के हैं वह हिंदू समाज को लेकर आगे रहती है, लेकिन मंदिर को लेकर वे कौन सी राजनीति कर रहे

टीटी नगर से हुई थी शादी

महिला थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 31 साल है। वह फिलहाल भोपाल में ही डॉक्टर है। उसकी शादी पटना निवास दीपक कुमार झा के साथ नवंबर, 2015 में हुई थी। पति—पत्नी के बीच कुछ दिन सामान्य चला। लेकिन, बाद में उसको 20 लाख रुपए के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इसमें आरोपी पति दीपक कुमार झा के अलावा ससुर मोहन झा और सास रीता देवी भी शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए/506/34/3/4 (प्रताड़ना, धमकाना, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   JP Hospital Doctor Song के जरिए जनता की कितनी चिंता करते हैं
Don`t copy text!