Bhopal News: बाइक में मारी थी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत और दो जख्मी हुए

भोपाल। हुंडई कार की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके में हुई थी। हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति भी जख्मी है। पुलिस अभी तक आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
बाइक पर तीन लोग थे सवार
नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना ग्राम खजुरिया रोड के नजदीक विवेकानंद स्कूल (Vivekanand School) के पास हुई थी। हादसे में जख्मी चंदर सिंह गुर्जर (Chandar Singh Gurjar) पिता बापूलाल गुर्जर उम्र 38 साल जख्मी है। उसके साथ रिश्तेदार महेंद्र गुर्जर (Mahendra Gurjar) पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 30 साल भी सवार था। दोनों ग्राम रमाहा के रहने वाले हैं। दुर्घटना में विशाल गुर्जर (Vishal Gurjar) पिता दयाल सिंह गुर्जर उम्र 22 साल की मौत हो गई थी। वह नजीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रमाहा में रहता था। दुर्घटना 28 अप्रैल की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई थी। नजीराबाद पुलिस मर्ग 16/25 दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने हुंडई कार (Hyundai Car) एमपी—40—सीए—4307 के चालक पर प्रकरण 112/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह प्रकरण 29 अप्रैल को दर्ज किया है।
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।