Bhopal News: प्रेत बाधा से घिरे व्यक्ति की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश 

Share

Bhopal News: पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला, चार दिन पुराना था शव, दुर्गंध आने पर पुलिस को दी थी खबर, परिजनों के भोपाल आने का इंतजार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कथित प्रेत बाधा से घिरे एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस को तफ्तीश के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें प्रेत बाधा वाली बातें लिखी हुई है। पुलिस को खबर कमरे से भारी दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने दी थी। पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति की बहन को सूचना दे दी है। वह भोपाल आएगी उसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी।

पत्र में लिखी है कुछ इस तरह की बातें

बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार जो पत्र मिला है उसमें बहुत सारी बातें लिखी हुई है। जिस तरह की बातें लिखी है उससे लगता है कि मरने वाला व्यक्ति मानसिक अवसाद में घिरा हुआ था। पत्र में उसने लिखा है कि घर में मिठाई रखी हुई है। उसको पांच आत्माओं ने घेर लिया है। वह यह शरीर छोड़कर अपने मूल शरीर में प्रवेश करने जा रहा है। कुछ लोगों ने मुझे परेशान भी कर रखा है। उनसे मुझे छुटकारा चाहिए। ऐसे ही तमाम बिना सबूत वाली बातें लिखी होने के कारण पुलिस जांच की दिशा तय नहीं कर पा रही है। मामले की जांच एसआई जयनारायण रघुवंशी (SI Jainarayan Raghuvanshi) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव की पहचान तरूण शर्मा (Tarun Sharma) पिता रमा शंकर शर्मा उम्र 28 साल के रुप में हुई है। शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। वह मूलत: बैतूल (Betul) जिले का रहने वाला था। यहां स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित खुशीपुरा में किराए से रहता था। मकान मालिक अनिल कुमार पाल (Anil Kumar Pal) है जो पेशे से विधि क्षेत्र में कार्य करते हैं। उन्होंने 22 सितंबर की शाम छह बजे पुलिस को खबर दी थी। उन्होंने बताया कि तरुण शर्मा किराएदार है उसके कमरे से काफी दुर्गंध आ रही है। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। उसको तीन—चार दिन पहले मकान मालिक ने देखा था। वह कारोबार करता था जिसके सिलसिले में झारखंड आना—जाना करता था। हालांकि कारोबार किस तरह का वह करता था यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस को जांच के दौरान मरने वाले व्यक्ति की बहन का मोबाइल नंबर मिला है। उसको खबर कर दी गई है जो सोमवार को भोपाल पहुंचेगी। स्टेशन ब​जरिया पुलिस मर्ग 37/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Indore Murder News: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते उतारा था मौत के घाट
Don`t copy text!