Bhopal News: दो लाख 90 हजार रुपए का जुआ पकड़ाया

Share

Bhopal News: एक दिन पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी सूचना, खुलासा करने में क्राइम ब्रांच ने लगा दिया वक्त, 15 आरोपियों को दबोचा, एक आरोपी के कब्जे से कट्टा—कारतूस भी बरामद, ताश पत्तों पर लगा रहे थे दांव

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सोशल मीडिया पर जुआरियों की दबिश देने की खबर आखिरकार पुख्ता निकली। खबर वायरल होने के लगभग चौबीस घंटे बाद आधिकारिक जानकारी सामने आई। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच की टीम ने की थी। पुलिस ने 15 आरोपियों को दबोचा। जिनसे ताश पत्तों के अलावा दो लाख 90 हजार रुपए भी बरामद हुए। जहां दबिश दी गई थाना पुलिस इस बात से बेखबर थी।

यह है आरोपी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को खबर मिली थी कि कुख्यात बदमाश अरशद बब्बा (Arshad Babba) अपने अड्डे पर यह जुंआ चल रहा था। यहां गिरफ्तार आरोपी सलमान उर्फ बाबा (Salman@Baba) के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसी अड्डे पर बदमाश राशिद टाडा (Rashiid Tada) को भी किया गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने राशिद पिता अब्दुल कदीर उम्र 50 साल हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, वजीर मारसाहब (Vajeer Marsahab) पिता हबीब उम्र 55 साल नारियल खेड़ा, मजीद खान (Majid Khan) पिता मेहमूद खान उम्र 47 साल जोगीपुरा, सलमान उर्फ बाबा पिता शाह मोहमद उम्र 27 साल कांग्रेस नगर टीला जमालपुरा, सावर उर्फ साबू (Savar@Sabu) पिता मसूद अली उम्र 48 साल निवासी जोगी पूरा तलैया, सुनील बाथम (Sunil Batham) पिता शिव शंकर बाथम उम्र 43 साल निवासी सुनहरी बाग साउथ टीटी नगर, अमान खान (Aman Khan) पिता मजार खान उम्र 23 साल निवासी बुधवारा तलैया, बसी अहमद खान (Basi Ahemad Khan) पिता रईस अहमद खान उम्र 32 साल डी मार्ट के पास जहांगीराबाद, आसिफ पिता अजीज उम्र 25 साल निवासी गिन्नोरी कप्तान शादी हॉल के पास तलैया, अफसर खान (Afsar Khan) पिता असलम खान उम्र 36 साल निवासी पुराना आरटीओ पुतलीघर टीला जमालपुरा, अरबाज मोहम्मद (Arbaz Mohammed) पिता मोहम्मद शकील उम्र 25 साल निवासी फैजान शादी हॉल के पास हनुमानगंज, नवाब अली (Nawab Ali) पिता अकबर अली उम्र 50 साल चटाई पुरा तलैया, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिता अतीक खान उम्र 27 साल निवासी वर्धमान पार्क श्यामला हिल्स, राहुल पिता बब्लू उम्र 35 साल निवासी एक्सट्रॉल कॉलेज के पास जहांगीराबाद और मेहफूज पिता मेहमूद मिया उम्र 50 साल निवासी पुतलीघर पुराना आरटीओ टीलाजमालपुरा को गिरफ्तार किया। टीन के चादर की पेटी से एक लाख 40 हजार रुपए और दांव पर लगे डेढ़ लाख रुपए मौके से बरामद किए गए। आरोपी अरशद बब्बा, वजीर मास्साब, राशिद टाडा और अफसर मिलकर जुआ का फड चला रहे थ। रेड करने के पहले ही अरशद बब्बा को खबर लग गई थी। वह मौके से भाग गया था। आरोपी सलमान उर्फ बाबा के घर में हुई तलाशी में कट्टा कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी सलमान उर्फ बाबा के पिता शाह मोहम्मद पुराने बदमाशों में शामिल था। हालांकि उसके पिता का निधन हो चुका है। सलमान उर्फ बाबा जुआ चलाने के एवज में तीन से चार हजार रुपए प्रतिदिन कमीशन लेता था। राशिद उर्फ टाडा पर भोपाल में टाडा धारा लगाई थी। जुआरी वजीर मास्साब जो कि पुराने भोपाल के जुआरियो को एकत्रित करके अड्डा चलाकर अवैध धन अर्जित करता है। जुआरी मेहफूज जुआ में नाल काटने का काम करता है। आरोपी सावर उर्फ साबू जो भोपाल को बहुत बड़ा जुआरी है। उसके लगभग 50-60 पूर्व आपराधिक रिकार्ड है जो स्थान बदलकर जुआ कराने का आरोपी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दूल्हे के दोस्तों ने शादी में मचाया बवाल
Don`t copy text!