Bhopal News: न्यूड वीडियो और तस्वीरें दर्जनों बच्चों ने देखी 

Share

Bhopal News: राजधानी के निजी स्कूल में माध्यमिक शाला के विद्या​र्थियों ने परिजनों को बताई घटना, पांच दिन से स्कूल और थाने के बीच प्रकरण दर्ज करने को लेकर झूल रहा मामला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। महज बारह से लेकर चौदह साल के बच्चों ने दर्जनों न्यूड वीडियो और अश्लील तस्वीरें देखी। ऐसा करने वाला स्कूल का कंप्यूटर टीचर ही था। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स इलाके में हुई। घटना पांच दिन पुरानी है। जिसमें थाना पुलिस अभी तक प्रकरण दर्ज करने को लेकर निर्णय नहीं कर सकी है। जबकि स्कूल के अभिभावक और प्रबंधन थाने से लेकर कई स्थानों पर जाकर शिकायतें दर्ज करा चुका है। स्कूल प्रबंधन ने ऐसा करने वाले टीचर को फिलहाल सस्पेंड भी कर दिया है।

यह बोले स्कूल संचालक तो बचाव में थाना प्रभारी ने यह दिया जवाब

जानकारी के अनुसार यह घटना 09 नवंबर को हुई थी। स्कूल का हर कक्षाओं का व्हाट्स एप ग्रुप है। जिसमें स्कूल के टीचर उसमें जुड़े हैं। इन्हीं में कंप्यूटर टीचर भी है जो बच्चों को होमवर्क के लिए लिखते या अन्य जानकारियां देते थे। उसी ग्रुप में अश्लील तस्वीरें और वीडियो के साथ भारी मात्रा में गंदी सामग्री पोस्ट की गई। यह सबकुछ स्कूल की टीचरों के अलावा बच्चों ने भी देख लिया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब कई लोगों ने प्रिंसीपल से इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद सारी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कराने के बाद स्कूल टीचर से जवाब मांगा गया। जिस पर स्कूल टीचर ने सफाई दी कि उसका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया था। केवल एक नहीं उसके मोबाइल पर मौजूद सारे व्हाट्स एप ग्रुप में वह सामग्री पोस्ट की गई है। इसमें उसका कोई दोष नहीं है। इसके बाद टीचर को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया। यह मामला परिजनों की मदद से कटारा हिल्स (Katara Hills)  थाने में पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से आवेदन लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा स्कूल संचालक ने बताया है। जबकि ​थाना प्रभारी बृजेंद्र निगम (TI Brajendra Nigam) ने बताया कि मामला सायबर से जुड़ा है। इसलिए वहां से रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी।

चक्कर काटते रहे स्कूल संचालक

इस मामले में स्कूल संचालक शांतनु शर्मा (Shantanu Sharma) का कहना है कि उन्होंने इस मामले में उसी दिन आन लाइन एफआईआर कर दी थी। इसके अलावा कटारा हिल्स थाने में भी शिकायत कर दी गई है। थाना पुलिस ने सुझाव दिया कि डिपो चौराहे पर स्थित राज्य सायबर क्राइम मुख्यालय (State Cyber Crime Headquater) में जाकर शिकायत करें। वहां से क्राइम ब्रांच में शिकायत करने के लिए बोला गया। हमारी तरफ से क्राइम ब्रांच में भी जाकर शिकायत की। शांतनु शर्मा ने बताया कि टीचर विनीत चतुर्वेदी (Vineet Chaturvedi) को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एक परिजन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और थाना पुलिस के बीच समझौता हो गया है। जिस कारण इतने गंभीर विषय पर अब तक कोई निर्णय ही नहीं लिया गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वकील के सूने घर में चोरी
Don`t copy text!