MP Political Drama: मंत्री जीतू पटवारी के साथ बैंगलुरु की होटल में बदसलूकी

Share

पुलिस ने मंत्री और एक विधायक को हिरासत में लिया, होटल में बागी विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे थे मंत्री

MP Political Drama
बैंगलुरु में स्थानीय पुलिस मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी को धक्का देते हुए

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक (MP Political Drama) का दौर जारी है। जिन बाकी विधायकों ने अपने इस्तीफे सौंपे हैं उनसे मुलाकात करने मध्य प्रदेश से मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari Beaten) बैंगलुरु पहुंचे। वहां स्थानीय पुलिस ने उनके साथ झूमाझटकी की और उन्हें हिरासत में ले लिया। इस सारे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (EX CM Digvijay Singh) ने विरोध भी जताया।

जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी बैंगलुरु की उस होटल में पहुंचे थे जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के विधायक ठहरे हुए हैं। उनके साथ एक अन्य कांग्रेसी नेता भी थे। होटल में घुसने से पहले गेट पर पुलिस और सादी वर्दी में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ वहां धक्का—मुक्की भी की गई। इधर, विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति (NP Prajapati) ने इस्तीफा देने वाले विधायकों को सामने आकर अपनी बात रखने के लिए नोटिस जारी कर दिया हैं। प्रजापति 13 मार्च से 15 मार्च तक विधायकों की बात सुनेंगे। इधर, 16 मार्च से विधानसभा सत्र शुरु होने जा रहा है। सत्र शुरु होने से पहले भाजपा ने फ्लोर टेस्ट की अपनी मांग रख दी है। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) का कहना है कि सरकार अल्पमत हैं तो राज्यपाल सरकार का अभिभाषण पढ़ नहीं सकते हैं। इसलिए पहले सरकार अपना बहुमत साबित करे।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लोडिंग वाहन ने मारी थी टक्कर, नंबर पर सस्पेंस
Don`t copy text!