Bhopal News: ब्यूटीशियन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Share

Bhopal News: घर पर काम करने की बात को लेकर पति के साथ हुआ था कलह, शव पीएम केे लिए भेजा गया, पीएम रिपोर्ट के बाद साफ होगी परिस्थिति

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। ब्यूटीशियन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ऐसा करने से पहले उसका पति के साथ विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

घर पर मौजूद थे दो नाबालिग बच्चे

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार ज्योति विश्वकर्मा (Jyoti Vishwakarma) पिता राकेश विश्वकर्मा उम्र 35 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह कटारा हिल्स स्थित गौरी शंकर परिसर (Gauri Shankar Parisar) में रहती थी। ज्योति विश्वकर्मा की ब्यूटीपार्लर (Beauty Parlour) की शॉप थी। घटना 04 अगस्त की रात ग्यारह बजे हुई थी। वह शॉप बंद करके घर पहुंची तो वहां किचन में बर्तन रखे थे। यह देखकर उसका पति राकेश विश्वकर्मा (Rakesh Vishwakarma) के साथ विवाद होने लगा। इसके बाद वह कमरे में चली गई। घर पर उसका तेरह साल का बेटा और एक ग्यारह साल की बेटी थी। उसने फांसी लगाई है यह बात तब पता चली जब भतीजा मोहित विश्वकर्मा (Mohit Vishwakarma) पहुंचा। उसने देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी। उसने ही पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनोज शुक्ला (HC Manoj Shukla) कर रहे हैं। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 18/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो व्यक्तियों ने फांसी लगाई
Don`t copy text!