Bhopal Woman Harassment Case: पति चाहता है दूसरी पत्नी, अदालत में पत्नी बोली पति मंजूर है

Share

जज के सामने अपनी इच्छा जताने पर नाराज पति ने अदालत के गेट पर पत्नी को धमकाया

Bhopal Woman Harassment Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की तैयारी में जुटा पति भड़क गया। दरअसल, अदालत में जज ने पत्नी से उसकी इच्छा पूछ ली। पत्नी नहीं चाहती थी कि परिवार उजड़े। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Crime) के एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में पति—पत्नी दोनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कमरा बंद कर पति ने कि पत्नी से दरिंदगी

एमपी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 34 वर्षीय महिला ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी जिला दमोह में हुई थी। उसका पति बैंक ऑफ इंड़िया में मैनेजर (Manager in Bank of India) के पद पर कार्यरत है। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति जरा—जरा सी बात में कमियां निकालने लगे थे। दोनों के बीच इसी बात को लेकर नोंक—झोक होती रहती थी। जिसके बाद उसके पति ने दमोह कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी थी। उनका कहना था कि वह अब दूसरी शादी करेंगे। इसलिए वह उसे तलाक दे जब महिला ने तलाक देने के इंंकार किया तो पति ने उसे मारपीट करने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला भोपाल मायके में आकर रहने लगी थी। यहां आने के बाद पति महिला ने भोपाल न्यायालय में पति के खिलाफ भरण पोषण का केस दर्ज कराया था। इसी बात की दोनों की पेशी थी। जब कोर्ट में महिला ने उसकी मर्जी पूछी गई तो उसने यह बोला कि उसे पति की हर शर्त मंजूर हैं। वह आज भी उसके साथ रहना चाहती है। दोनों बयानों के बाद जब बाहर आए तो पति और उसका साथ गाड़ी चलाने वाला आरोपी भागीरथ तिवारी ने महिला से गाली गलौच शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Narsinghpur Crime : पांच साल की बच्ची से हैवानियत, लापरवाह हवलदार ने माता-पिता को थाने से भगाया

यह भी पढ़ें: आर के ज्वैलर्स के मालिक ने ​की महिला से मारपीट

पति ने महिला से बोला की जब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता तो जबरन धमका क्यों रहा है। अगर अगली पेशी में उसने जज के सामने तलाक से इंकार किया तो वह उसे मार देगा। यह बोलते हुए आरोपी पति ने महिला का हाथ मोड़ दिया। दोनों के विवाद को देख वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव कराया था। जिसके बाद मौके पर डायल 100 पुलिस भी आ गई थी। उन्होंने बिठाया और एमपी नगर थाने में ले आई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बायन लेने के बाद एक—दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!