Naresh Goyal : देश छोड़कर भाग रहा था जेट एयरवेज का ‘मालिक’, मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी समेत पकड़ाया

Share

जेट एयरवेज के डूबने की चल रहीं है जांच, विदेश यात्रा पर लगाई है रोक

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमेन नरेश गोयल

मुंबई। विजय माल्या, नीरव मोदी और तमाम भगौड़ों के बाद अब जेट एयरवेज ( Jet Airways) का फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) भी देश छोड़कर भागने की फिराक में है। जेट एयरवेज ( Jet Airways) के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल (Naresh Goyal) को पत्नी समेत मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नरेश गोयल अपनी पत्नी अनीता गोयल के साथ देश छोड़कर भागने की तैयारी में था। उन्हें समय रहते ऐसा करने से रोक दिया गया। वो एमिरेट्स की फ्लाइट से रवाना होने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों बिगड़े जेट एयरवेज के हालात

घाटे में चल रही जेट एयरवेज बंद होने के बाद हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए है। जिसके बाद जेट एयरवेज के संस्थापकों के खिलाफ जांच चल रहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सभी संस्थापकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। ऐसे में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की विदेशी यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

जेट एयरवेज के घाटे में जाने की वजह की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय धोखाधड़ी के एंगल से मामले की जांच कर रहा है। ऐसे में नरेश गोयल के भागने की खबर ने सनसनी फैला दी है। दूसरी तरफ जेट एयरवेज में काम करने वाले कर्मचारी तमाम नेताओं से मिलकर मदद मांग रहे है। तो वहीं उसका फाउंडर देश छोड़कर भागने की फिराक में है। हाल ही में नरेश गोयल ने जेट एयरवेज के चेयरमेन के पद से इस्तीफा दे दिया था। जेट ऐयरवेज 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक के कर्ज से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें:   74th Independence Day: भारत के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने झंडा वंदन करके तोड़ा गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों का रिकॉर्ड

 

Don`t copy text!