Chhttisgarh Political News: हमले के पीछे “भूल” पर भाजपा—कांग्रेस में “फायरिंग”

Share

Chhttisgarh Political News: घात लगाकर हुए हमले में इंटेलीजेंस नेटवर्क पर खड़े हो रहे सवाल, मुख्यमंत्री को पूर्व मुख्यमंत्री ने कोसा

Chhattisgarh Political News
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और माइक पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhttisgarh Political News: ) के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले के पीछे भाजपा—कांग्रेस के बीच राजनीति शुरु हो गई है। दोनों ही दल एक—दूसरे को जिम्मेदार ठहराकर राजनीतिक बयान दे रहे हैं। इसमें कोई भी दल पीछे नहीं है। जबकि शहीदों के शव अभी उनके घर नहीं पहुंचे हैं। इधर, भीतर ही भीतर केंद्र और राज्य सरकार के बीच इंटेलीजेंस नेटवर्क को खबर न लगने को लेकर आईपीएस अफसरों के बीच खींचतान मच गई है। देश की एजेंसयिों के सामने घर के भीतर इस भारी नुकसान को लेकर कोई ठोस जवाब या रणनीति अब तक दिखाई नहीं दे रही है।

करोड़ों रुपए का है बजट

छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से ही वह नक्सल प्रभावित राज्य रहा है। उसमें बीजापुर सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक है। इस राज्य को केंद्र की तरफ से भारी बजट नक्सलियों (Bijapur Naxal Attack) से निपटने के लिए भी जारी होता है। ऐसा नहीं है कि केवल केंद्रीय एजेंसी इस काम को देखती है। इसमें राज्य की एजेंसियां भी शामिल होती है। शहीद हुए दो दर्जन जवानों की शहादत को लेकर भाजपा और कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई ठोस प्रति​क्रिया नहीं आई है। लेकिन दोनों ही दल अब इस हमले के बाद एक—दूसरे पर राजनीतिक बयान देने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना 

घर में लाशें पड़ी हैं

Bijapur Naxal Attack
फाइल फोटो- साभार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (EX CM Raman Singh) ने तंज कसते हुए कहा है कि घर में लाशें पड़ी हुई है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को राजनीतिक रैलियों से फुर्सत ही नहीं मिल रही। दरअसल, भूपेश बघेल हमले के वक्त असम चुनाव (Asam Election) की रैली में गए हुए थे। वे रविवार को ही छत्तीसगढ़ वापस लौटे हैंं। भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Minister Renuka Singh) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की चिंता छोड़कर दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   नीट और जेईई परीक्षा के मामले में 150 शिक्षाविदों ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के लिए पुलिस ने नेता जी को घर से निकलने ही नहीं दिया, नजरबंद नेता ने जब कैमरे में बोला तो यह हाल हुआ

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!