Custodial Death: थाने के लॉकअप में फंदे पर लटके मिले व्यक्ति के मामले में मुकदमा दर्ज

Share

एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी आरोपी बने, चार महीने पहले हुई घटना में थानेदार सहित 9 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड

Custodial Death
सांकेतिक तस्वीर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सूूरजपुर इलाके में थाने के भीतर हुई एक संदिग्ध मौत (Suspected Death) के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है। घटना को लेकर पहले बड़ा बवाल मचा था। जिसके चलते एसपी ने थानेदार समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। थाने में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पुलिस पर पिटाई के दौरान मरने फिर फंदे पर लटकाने (Custodial Death) के आरोप लगे थे।

घटना चार महीने पहले की है। इसके चलते एसआई ने एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। मामला सूरजपुर में रहने वाले कृष्णा सारथी की संदिग्ध मौत का है। जिसका शव थाने में फंदे पर लटका मिला था। आरोपी को घटना वाले दिन सुबह ही हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ पत्नी से मारपीट के आरोप लगे थे। पीड़िता के पिता ने थाने में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि आरोपी कमाता कुछ नही और लड़की को भी कमाने जाने नही देता है। इसके साथ ही वह लड़की पर किसी गैर मर्द के साथ संबंध के आरोप लगाकर मारपीट करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी से मारपीट का कारण पूछा तो वह कोई भी बात स्पष्ट नहीं बता पाया था। प्राथमिक जांच में यह पता चला कि उसको थाने में पीटा गया था। पुलिसकर्मियों ने थाने के लॉकअप में जमकर आरोपी कृष्ण की पिटाई की थी। जिसके बाद कृष्ण की पिटाई के दौरान मौत हो गई थी। मौत की घटना से बौखलाए पुलिसकर्मियों ने कृष्णा के शव को फंदे पर लटकाया था। लटकाने के कुुछ घंटे बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से यह बोला गया था कि यह बात छुपाने में सहयोग करें। मामला तब उजागर हुआ जब एएसआई की जगह पर दूसरा एसआई आया। कृष्णा का शव फंदे पर लटका था। जिसकी सूचना उसने आरोपी एएससआई को दी थी। रिपोर्ट में कृष्णा की हत्या मारपीट के दौरान बताया गया था। जिसके बाद हत्या के समय थाने में तैनात एसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Social Evils: Inter Cast Marriage तो समाज ने कांधा देने से किया इंकार
Don`t copy text!