Anti Naxal Operation : 1-1 लाख के इनामी 2 नक्सलियों समेत तीन गिरफ्तार

Share

दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों पर कसा शिकंजा

सांकेतिक फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में सुरक्षा बलों ने Anti Naxal Operation के तहत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पर इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों ग्राम कमेटी अध्यक्ष हिडमा मरकाम उर्फ सावरकर :28 वर्ष:, ग्राम कमेटी अध्यक्ष कमलेश मडकामी उर्फ मोदू मरकाम उर्फ मोट्र मरकाम :26 वर्ष: और जनमिलिशिया सदस्य बच्चू मरकाम :27 वर्ष: को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हिड़मा मरकाम और कमलेश मडकामी पर एक-एक लाख रूपए इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र के चोलनार, हिरोली, मडकामीरास, समलवार और कुटरेम क्षेत्र में माओवादियों गतिविधि की सूचना पर जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब मडकामीरास और कुटरेम गांव के जंगल में था तब कुछ संदिग्ध लोग पुलिस दल को देखकर भागने लगे। जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध लोगों से थाना लाकर पूछताछ किया गया तब उन्होंने अपना नाम हिडमा मरकाम, कमलेश मडकामी और बच्चू मरकाम बताया। माओवादी ग्राम कमेटी अध्यक्ष हिड़मा के कब्जे से पुलिस ने  दो किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाने, सड़क को नुकसान पहुंचाने और नक्सली विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:   Bhima Mandavi : बीजेपी विधायक और चार सुरक्षा गार्डों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
Don`t copy text!