Election 2019 : सातवें चरण की वोटिंग में भी हिंसा, इन 6 जगहों पर मचा सबसे ज्यादा बवाल

Share

बंगाल और बिहार में बवाल, पंजाब में चली गोलियां

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दौरान भी विवाद और हिंसा की खबरें सामने आ रहीं है। सबसे ज्यादा घटनाएं पश्चिम बंगाल से सामने आ रहीं है। वहीं बिहार में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की वजह से हंगामा हो गया । उनके बाउंसर्स ने एक फोटो जर्नलिस्ट की सरेआम पिटाई कर दी है। वहीं बिहार में ही हंगामे के बाद दो पोलिंग बूथ पर वोटिंग रोक दी गई है। देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल में नरसंहार की आशंका जताई है।

पश्चिम बंगाल में फिर बवाल

लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में पश्चिम बंगाल में हिंसा और विवाद की घटनाएं सामने आती रहीं है। भाटपार विधानसभा सीट के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मित्रा एक पोलिंग बूथ पर सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए। उन्होंने जवानों से विवाद किया और बहस की।

वहीं बारासात से सांसद और टीएमसी उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार का भी वीडियो सामने आया है। वे एक पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों से विवाद कर रहीं है।

वहीं डायमंड हार्बर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निरंजन रॉय की गाड़ी को तोड़ दिया गया। उनका आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने वारदात को अंजाम दिया है।

जादवपुर में भाजपा सांसद के उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने एक भाजपा मंडल अध्यक्ष, एक ड्राइवर और एक कार पर हमला किया। टीएमसी के गुंडे 52 पोलिंग बूथों पर धांधली करना चाहते थे। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्सुक हैं लेकिन टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे।

वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीएमसी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मांग की है कि सातवें चरण के बाद भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को पश्चिम बंगाल में ही तैनात रखा जाए। निर्मला सीतारमण ने कहा- ‘’बंगाल की मुख्यमंत्री शुरु से ही धमकी देती आ रहीं है। इसलिए हमे डर है कि आज पोलिंग खत्म होने के बाद से टीएमसी का नरसंहार उधर शुरू होगा क्या? इसलिए हमारी मंग है कि केंद्रीय सुरक्षा बल उधर रहें तक आचार संहिता खत्म न हो जाए’’

बिहार की राजधानी पटना में लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के बाउंसर्स ने सारी मर्यादाएं लांघ दी। एक फोटो जर्नलिस्ट को निशाना बनाया और उसकी सरेआम जमकर पिटाई की। वहीं पटना में ही दो पोलिंग बूथों पर हंगामे के बाद पोलिंग को रोक दिया गया है।

पंजाब में चली गोलिंया भटिंडा में भी हिंसा की खबरें सामने आ रहीं है। तलवंडी साबो में पोलिंग बूथ नंबर 122 के बाहर दो समूहों में हुई झड़पों में एक व्यक्ति घायल  हो गया।  पुलिस का कहना है, “यहां पर हिंसा हुई, एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं। बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया गया है। मतदान फिर से शुरू हो गया है”।

यह भी पढ़ें:   पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म
Don`t copy text!