14 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Share

नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

सांकेतिक चित्र

अलवर। राजस्थान के अलवर (Alwar) में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भिवाड़ी के फूल बाग थाना इलाके में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाश एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में 14 लाख रुपए भरे हुए थे। एटीएम ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank Of Commerce) का था। थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात लुटेरे थडा गांव में ओरिएंटल बैंक आफॅ कामर्स का एटीएम लूट ले गए। उन्होंने बताया कि एटीएम में 14 लाख रुपये थे। उन्होंने बताया कि एटीएम बूथ पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग दिखाई दे रहे है, हालांकि लुटरों की संख्या कितनी थी, यह जांच के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटरों की तलाश की जा रही है। बैंक प्रशासन की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है।

 

मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या

वहीं कोटा में एक मछली कारोबारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मछली बाजार में कुछ पैसों के विवाद पर बहस के दौरान एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाकिर कुरैशी (38) को अमन बच्चा नामक युवक ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमन बच्चा पांच-छः लोगों के साथ मछली बाजार में पहुंचा था। वहां पहुंचकर अमन बच्चा साथियों के साथ शाकिर कुरैशी के साथ बहस करने लगा।  कैथूनीपोल एसएचओ पवन कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने हस्तक्षेप किया तो अमन बच्चा ने शाकिर कुरैशी को गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय एमबीएस अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। अधिकारियों द्वारा मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए आश्वस्त करने के बाद वे शव परीक्षण के लिए सहमत हुए। एसएचओ ने कहा कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Jhalawar Gang Rape : महिला को अगवा कर ले गया पड़ोसी, जंगल में कर दिया 4 दोस्तों के हवाले

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!