Odisha : 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ाया IAS अफसर

Share

बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

निलंबित आईएएस विजय केतन उपाध्याय

भुवनेश्वर। IAS Bijay Ketan Upadhaya Arrest ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एंटी करप्शन ब्यूरो (ATS) की टीम ने एक आईएएस अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 2009 बैच के आईएएस बिजय केतन उपाध्याय के एटीएस ने 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बिजय केतन उपाध्याय राज्य के बागवानी विभाग में निदेशक के रूप में पदस्थ थे। एटीएस के सूत्रों के मुताबिक उपाध्याय ने एक ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की सूचना पर एटीएस ने जाल बिछाया और उपाध्याय को रिश्वत की रकम लेते हुए ही गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद उपाध्याय के घर और दफ्तर की तलाशी ली गई। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि “पारदर्शिता इस सरकार का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता” सरकार ने तत्काल प्रभाव से उपाध्याय को निलंबित कर दिया है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   हॉस्टल में 7 वीं क्लास की छात्रा का यौन शोषण करता रहा 60 साल का अधेड़, Pregnant हो गई लड़की
Don`t copy text!