Bhopal Crime : ई—चालान बनाने गए टीआई को व्यापारियों ने दबोच लिया

Share
Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

दो व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज इलाके में ई—चालान काटने गए यातायात थाने के टीआई (Bhopal Traffic) को दो व्यापारियों ने दबोच (Bhopal Crime) लिया। यह व्यापारी ई—चालान काटे जाने से नाराज थे। भारी हंगामा और विरोध के बीच थाने पहुंचे टीआई ने मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर दो बजे हुई थी। टीआई एचएस पांडे हैं जिन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया है। टीआई ने थाने में बताया कि उन्हें डीएसपी ने ई—चालानी (E-Chalan) कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे। इस आदेश के पालन में वह जुमेराती क्षेत्र में इमाम बाड़ा नजरगंज वाली गली पर पहुंचे। उनके साथ आरक्षक गुजन शर्मा, हरिओम वर्मा भी थे। चालानी कार्रवाई करते हुए वे शुभम ट्रेडर्स के सामने पहुंचे। यहां एक कार पार्क थी। जिसकी तस्वीर और वीडियो उन्होंने बनाया। ऐसा करने के बाद वे जैसे ही आगे बड़े उन्हें दो युवकों ने रोक लिया।

टीआई एचएस पांडे ने बताया कि वे बाइक पर थे। उनकी बाइक जबरिया दोनों युवकों ने रोक ली। काफी हंगामे और विरोध के बाद टीआई एचएस पांडे अपनी आगे की कार्रवाई नहीं कर सके। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने अभय अग्रवाल तथा उसके साथ मिलकर झगडा करने वाले संजय अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस का दावा है कि वहां हंगामा होने पर थाने से भी बल पहुंचाया गया। हालांकि व्यापारियों ने इस कार्रवाई को राजनीतिक रंग देते हुए आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई एक पार्टी विशेष के कहने पर जबरिया की गई। इलाके में पार्किग इंतजाम नहीं है। इसलिए रहवासी अपने घरों के आस—पास कार खड़ी करते हैं। इस मामले में व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि वे जल्द एक प्रतिनिधि मंडल आईजी से मिलकर शिकायत करेगा।

यह भी पढ़ें:   महिला का नहाते हुए वीडियो बनाते पकड़ाया इंजीनियरिंग का छात्र
Don`t copy text!