Bhopal ATM cheat : बैंकों की तकनीकी खामी का फायदा उठाकर कमाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

Share

Bhopal ATM cheatएक आरोपी गिरफ्तार दूसरा पुलिस के सामने हुआ फरार, चार दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड बरामद

भोपाल। बैंकों के एटीएम की तकनीकी खामी (Bhopal ATM cheat) का फायदा उठाकर पैसे कमाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह का एक साथी पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान दबोचा गया। तभी उसका एक साथी मौका पाकर भाग गया। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बातचीत के बहाने भागा आरोपी
यह जानकारी देते हुए कोतवाली संभाग सीएसपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि रविवार शाम पेट्रोलिंग और चैकिंग के दौरान तलैया इलाके में शगुन होटल के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पहचान पूछने पर उन्होंने वार्ड नंबर 11 ग्राम रायपुर थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान निवासी 25 वर्षीय साकिब खान पुत्र जोरमल(25) और खुर्शीद पिता अय्यूब (25) के रूप में बताया। पुलिस ने साकिब का बैग तलाशना चाहा तो खुर्शीद मोबाइल पर बातचीत करने का बहाना बनाते हुए वहां से निकल गया। बैग के भीतर अलग-अलग बैंक के 28 डेबिट कार्ड (Bhopal ATM cheat) मिले। जबकि उसके दूसरे साथी खुर्शीद के बैग से 21 डेबिट कार्ड(एटीएम) मिले। यह देखकर पुलिस को शक हो गया और साकिब को थाने लाया गया। आरोपी ने पूछताछ में कबूल लिया कि वह एटीएम (Bhopal ATM cheat) में मशीन बंद करके पैसा निकालने आया था।

ऐसे करते थे वारदात
आरोपी साकिब ने पूछताछ में बताया कि एटीएम के भीतर वारदात (Bhopal ATM cheat)के लिए दो लोगों की आवश्यकता होती है। एक व्यक्ति एटीएम मशीन के पास कार्ड लेकर पैसा निकालता है। दूसरा व्यक्ति जब पैसा आ रहा होता है तो उसी वक्त मशीन की बिजली सप्लाई बंद कर देता था। मशीन से रकम बाहर आ तो जाती है, लेकिन मशीन का प्रोसेस रूक जाता है। इससे बैैंक के मेन सर्वर में खाते से पैसे निकलने के प्रयास का मैसेज जाता है। लेकिन अचानक हुए पॉवर आफ के कारण बैैंक को ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं मिल पाती। बाद में रूपए निकालने वाला व्यक्ति कस्टमर केयर को फोन लगाकर एटीएम मशीन से पैसा (Bhopal ATM cheat) नहीं निकलने की सूचना देता है। इस पर बैंक संबंधित अकाउंट में उतनी राशि जमा कर देता है।

यह भी पढ़ें:   शहडोल जिला अस्पताल में नवजातों की मौत का आंकड़ा 8 पर पहुंचा

यह भी पढ़ें : विदेशी दंपत्ति बीमारी के बहाने भारत में आकर यह करने लगा

किराए पर लिया जाता है कार्ड
साकिब ने बताया कि वह ठगी के धंधे में करीब दस दिन पहले ही अय्यूब से जुड़ा है। अय्यूब बीते लंबे समय से वारदात को अंजाम दे रहा है। साकिब ने बताया कि वारदात के लिए (Bhopal ATM cheat) वह अपने परिचितों से डेबिट कार्ड किराए पर लेते है। एक डेबिट कार्ड के बदले वे उस व्यक्ति को दस हजार रुपए तक की राशि देते हैं। उसने यह भी बताया कि गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी ने बताया कि भोपाल में शगुन होटल के पास पीएनबी के एटीएम बूथ में 14 हजार रुपए जमा किए थे। जिसमें दस हजार रुपए नेट बैंकिंग के जरिए दूसरे के बैैंक एकाउंट में भेजे। फिर उस एटीएम कार्ड से शगुन होटल के पास कार्पोरेशन बैंक के एटीएम से दस हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी अब तक कितनी रकम निकाल चुके है, इस संबंध में पुलिस बैंकों से जानकारी जुटा रही है।

Don`t copy text!