सरकार की योजना को लागू करने की होड़ में भोपाल पुलिस की किरकिरी

Share

एक दिन बाद ही भोपाल पुलिस का साप्ताहिक अवकाश का फॉर्मूला किया गया होल्ड

साप्ताहिक अवकाश
भोपाल पुलिस की तरफ से छह थाना प्रभारी की साप्ताहिक अवकाश दिया गया। टीआई महेंद्र सिंह चौहान अपने परिवार के साथ सीहोर गणेश मंदिर में।

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की खुशी चौबीस घंटे के भीतर ही छीन ली गई। डीआईजी भोपाल सिटी धर्मेंद्र चौधरी के आदेश पर दिया गया साप्ताहिक अवकाश पहले दिन बाद ही होल्ड हो गया। इस होल्ड को तकनीकी परीक्षण बताकर अफसर अपना बचाव कर रहे हैं। वहीं इस होल्ड के पीछे पुलिस मुख्यालय की भूमिका बताई जा रही है। इधर, राजधानी पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को एक ही दिन इस साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिल सका। बाकी कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर रोक लगा दी गई है।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने साप्ताहिक अवकाश को शुरू करने को लेकर नाराजगी जताई है। दरअसल, उनके आदेश को परीक्षण के बाद लागू करने के लिए कहा गया था। लेकिन, उनका यह आदेश मीडिया में वायरल हो गया। यह वायरल आदेश समाचारों में आ गया जिसके बाद भोपाल पुलिस ने रोस्टर बनाकर उसे लागू कर दिया। जबकि इस सुविधा की शुरूआत मुख्यमंत्री कमलनाथ के माध्यम से कराए जाने की पीएचक्यू की तरफ से तैयारी थी। इस तैयारी पर फिरे पानी के बाद जिले के अफसरों को पीएचक्यू तलब किया गया था। इसके बाद साप्ताहिक अवकाश को होल्ड करने का निर्णय लिया गया।

दुष्प्रचार है यह लागू होगा

डीआईजी भोपाल सिटी धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश बंद नहीं किया गया है। यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। दरअसल, जिला पुलिस की तरफ से ट्रायल किया गया था। इसमें साप्ताहिक अवकाश देने के बाद हाेने वाली असुविधा और उसकी रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। इसके बाद इसे जल्द फिर से शुरू किया जाएगा। इसमें राजधानी के थानों में तैनात हर कर्मचारी को अपनी छुट्टी का दिन पहले से ही मालूम होगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating: रिटायर्ड टीचर न्याय मांगते—मांगते परलोक सिधार गई, अब बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

 

Don`t copy text!