गाड़ी रोकी तो टोलकर्मी को 6 किलोमीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

Share

टोलकर्मी को बोनट पर लटकाया, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिल्ली। टोल टैक्स बचाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। बड़े-बड़े नेताओं को आपने टोलकर्मियों से बहस और मारपीट करते देखा होगा। कई दबंग तो टोल नाका तोड़कर ही भाग निकलते है। ऐसी लगभग सारी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो जाती है। जिनके वीडियो आपने देखे होंगे। लेकिन हम एक वीडियो दिखाने जा रहे है। जिसमें कार चालक ने सारी हदें पार कर दी। दबंग इनोवा चालक ने टोलकर्मी को करीब 6 किलोमीटर तक घसीटा। घटना का वीडियो एएनआई ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के मानेसर टोल प्लाजा पर ये घटना हुई।

टोलकर्मियों के मुताबिक आरोपी कार चालक से जब टोल मांगा गया तो उसने कहा कि मेरी गाड़ी पुलिस वाले नहीं रोकते तो फिर तुमने कैसे रोकी। कार चालक ने टोल देने से मना कर दिया और भागने लगा।

वीडियो में आप देख सकते है कि टोलनाका तोड़कर भाग रहे कार चालक को टोलकर्मी रोकने की कोशिश करता है। लेकिन वो नहीं रुकता। रोकने के लिए वो गाड़ी के सामने आ जाता है। उसी समय कार चालक तेजी से कार आगे बढ़ा देता है। शुक्र है कि टोलकर्मी इनोवा के वाइपर पकड़ लेता है। कार चालत उसे करीब 6 किलोमीटर तक बोनट पर ही लटका कर ले जाता है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया या नहीं।

यह भी पढ़ें:   Karan oberoi arrest: दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में टीवी एक्टर करण ओबेरॉय गिरफ्तार
Don`t copy text!