Sukma : सर्चिंग के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Share

टोंडामार्का के जंगल में हुआ आमना-सामना

सांकेतिक फोटो

सुकमा। Naxal Killed in encounter Sukma Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में एक बार फिर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह टोंडामार्का गांव के पास जंगल में पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ। आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि बुधवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम सर्चिंग पर निकली थी। मंगलवार को डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा कमांडो और एसटीएफ ने राजधानी से 450 किलोमीटर दूर जंगल में विशेष ऑपरेशन की शुरुआत की है।

आईजी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बुधवार को जब डीआरजी की टीम चिंतागुफा-चिंतलनार इलाके में पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलियां चलती रही। जिसके बाद जब गोलियों की आवाज थमी तो जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया। आईजी ने कहा कि अन्य नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि मंगलवार को किस्ताराम इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक कोबरा कमांडो शहीद हो गए थे और एक जवान घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें:   नक्सलियों ने की सीएएफ जवान की हत्या, सड़क पर मिला शव
Don`t copy text!