Gujarat में तोड़ी गई Mahatma Gandhi की मूर्ति, PM Modi ने किया था अनावरण

Share

गुरुवार रात दिया गया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

फाइल फोटो

अमरेली।  A statue of Mahatma Gandhi vandalised देश के विभिन्न इलाकों से महापुरुषों की मूर्तियों से तोड़फोड़ की खबरें आऩा आम बात हो गई है। ताजा मामला गुजरात (Gujarat) से सामने आया हैं, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में किया था। अमरेली (Amreli) जिले में हरि कृष्णा झील के पास लगाया गया था। सूरत के हीरा व्यापारी सोजीभाई ढ़ोलकिया के ढ़ोलकिया फाउंडेशन ने मूर्ति तैयार कराकर झील के किनारे स्थित पार्क में स्थापित कराया था। पुलिस का कहना है कि गुरुवार रात को उपद्रवियों ने वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। सब इंस्पेक्टर वाईपी गोहिल का कहना है कि ये असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime: बापू के पोस्टर पर लिख गया राष्ट्रद्रोही
Don`t copy text!