Bhopal Cyber Fraud: शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का लालच देकर पांच लाख रुपए ऐंठे

Share

Bhopal Cyber Fraud: व्हाट्स एप ग्रुप की लिंक से जुड़ा था, एक महीने के भीतर में पांच लाख निवेश कराकर मुनाफा के साथ चौदह लाख रुपए बताया

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कॉलेज में पढ़ने वाला एक कारोबारी का बेटा पांच लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। उसने पिता के बैंक खातों से रकम निकालकर सायबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के बताए चार खातों में जमा कर दिए। यह मामला भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का है। एक महीने के भीतर में ही जब उसे लाभ चौदह लाख रुपए दिखाई दिया तो उसने रकम वापस मांगना चाही। लेकिन, जालसाजों ने उसके सामने शर्त रख दी कि यह तभी मिलेगा जब वह 20 लाख रुपए में पहुंचेगा। इसके लिए छह लाख रुपए लाभ होने तक उसे पैसा जमा करते रहने पड़ेगा। पीड़ित ने विरोध किया तो उसे व्हाट्स एप ग्रुप से निकालकर सारे नंबर ब्लॉक कर दिए।

पांच सौ प्रतिशत तक मुनाफा दिलाने का दिया झांसा

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार इस फर्जीवाड़े की शुरुआत जनवरी, 2025 से हुई थी। पीड़ित हरीश कुमार जायसवाल (Harish Kumar Jaiswal)  पिता दशरथ जायसवाल उम्र 27 साल है। वह राम मंदिर के पीछे टीला जमालपुरा में रहता है। पिता दशरथ जायसवाल (Dashrath Jaiswal)  जूस का बिजनेस करते हैं। कारोबार में पिता के साथ वह मदद करते हुए कॉलेज में पढ़ाई भी कर रहा है। उसके पास एक व्हाट्स एप लिंक आई थी। जिसमें वह जुड़ा तो उसे हरि सिंह (Hari Singh)  नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने बताया कि वह शेयर ट्रेडिंग कंपनी (Share Trading Company) से जुड़ा ग्रुप है। हरीश कुमार जायसवाल से बोला गया कि यदि वह निवेश करता है तो उसे दो सौ से पांच सौ प्रतिशत का मुनाफा दिला देगा। झांसे में आया हरीश कुमार जायसवाल आरोपियों के बताए चार खातों में चार किस्त में उसने पांच लाख रुपए जमा करा दिए। इससे पहले उसको केनयान एसेट्स (Kenayan Assets) नाम की एक साइट पर लॉग इन कराया गया था। इसमें पैसा लगाने पर होने वाले लाभ की जानकारी मिलती थी। उसने जिस आईपीओ में भी पैसा लगाया वहां उसे लाभ मिलता दिखाई दिया। उसने देखा कि फायदा हो रहा है तो वह पिता के खाते से रकम निकालकर पांच लाख रुपए तक जमा कर चुका था। जब उसे केनयान एसेट्स साइट पर लाभ चौदह लाख रुपए दिखाई दिया तो उसने भुगतान करने के लिए हरि सिंह और दत्ता नाम के व्यक्ति को बोला। आरोपियों ने फिर झांसा दिया कि यह चौदह लाख रुपए तुरंत नहीं मिलते हैं। यह लाभ जब तक 20 लाख रुपए तक नहीं पहुंचेगा उसे रकम खाते में रिलीज नहीं की जाएगी। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने विरोध किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसको व्हाट्स एप ग्रुप से रिमूव कर दिया। यह जानकारी उसने सायबर क्राइम में जाकर मार्च, 2025 में पुलिस को बता दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिस कारण वह कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। सायबर क्राइम (Cyber Crime) ने पड़ताल के बाद अब केस डायरी टीला जमालपुरा थाने को भेज दी है। जिसमें पुलिस ने 12 सितंबर को जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण 256/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई महिपाल (SI Mahipal) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!